भुवनेश्वर पर इस आईपीएल टीम ने लुटाए भारी पैसे, सबसे खूंखार गेंदबाज को यूं ही नहीं कहते हैं स्विंग का सुल्तान

जेद्दा: आईपीएल 2025 के पहले दिनएक ओर जहां अर्शदीप सिंह और अर्शदीप सिंह को 18-18 करोड़ रुपये मिले तो दूसरी ओर मोहम्मद शमी पर 10 करोड़ की बोली लगी आईपीएल इतिहास का सबसे खूंखर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए भी टीमों ने खजाना खोला। स्विंग के सुल्तान

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

जेद्दा: आईपीएल 2025 के पहले दिनएक ओर जहां अर्शदीप सिंह और अर्शदीप सिंह को 18-18 करोड़ रुपये मिले तो दूसरी ओर मोहम्मद शमी पर 10 करोड़ की बोली लगी आईपीएल इतिहास का सबसे खूंखर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए भी टीमों ने खजाना खोला। स्विंग के सुल्तान को 10.75 करोड़ रुपये में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में खरीदा है। वह सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी गेंदबाजी के दम पर चैंपियन बना चुके हैं, जबकि दो बार पर्पल कैप जीता।
भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल में कैसा रहा प्रदर्शन?
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल हैं। उनके नाम 176 मैचों में 181 विकेट दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट है। वह दो सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने की वजह से पर्पल कैप भी जीत चुके हैं। उनकी स्विंग गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े सूरमा भी खौफ खाते हैं।

भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल में सीजन वाइज प्रदर्शन
  • आईपीएल 2011: 3 विकेट
  • आईपीएल 2012: 8 विकेट
  • आईपीएल 2013: 13 विकेट
  • आईपीएल 2014: 20 विकेट
  • आईपीएल 2015: 18 विकेट
  • आईपीएल 2016: 23 विकेट
  • आईपीएल 2017: 26 विकेट
  • आईपीएल 2018: 9 विकेट
  • आईपीएल 2019: 13 विकेट
  • आईपीएल 2020: 3 विकेट
  • आईपीएल 2021: 6 विकेट
  • आईपीएल 2022: 12 विकेट
  • आईपीएल 2023: 16 विकेट
  • आईपीएल 2024: 11 विकेट
पंत से बटलर तक... IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बिके 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
  • -

    भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था। उनके लिए सबसे पहले बोली लखनऊ ने लगाई थी। फिर उसके बाद आरसीबी ने भी बिड लगाई। लेकिन वह पीछे हट गए। इसके बाद हैदराबाद और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर हुई। लेकिन अंत में बाजी लखनऊ ने मार ली और ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीद लिया। दिल्ली ने उनके लिए RTM कार्ड यूज करने का सोचा था। उन्होंने पेडल उठाया था। इसके बाद एलएसजी को एक प्राइस बताना था। उन्होंने पंत की बोली 27 करोड़ लगाई। यह बोली देखने के बाद दिल्ली पीछे हट गई और उन्होंने ऋषभ के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया।

  • -

    भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उनको पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच शानदार बिडिंग वॉर देखने को मिली। कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी उनमें रुचि दिखाई थी। लेकिन उन्होंने जल्दी अपने हाथ खींच लिए थे। अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।

  • -

    भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को इस बार मेगा ऑक्शन में जमकर पैसा मिला है। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वेंकटेश को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।

  • -

    2 करोड़ के बेस प्राइस वाले अर्शदीप सिंह को 15 करोड़ 75 लाख पर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था, लेकिन ​​​उनकी पुरानी टीम पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 25 वर्षीय पेसर को 18 करोड़ रुपये में अपने साथ दोबारा जोड़ लिया।

  • -

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में किन टीमों से खेल चुके हैं?
रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करने की वजह से आईपीएल में उन्हें सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौका दिया, लेकिन डेब्यू नहीं कराया। इसके बाद वह 2011 में पुणे वॉरियर्स से जुड़े और 3 सीजन खेले, जबकि टीम को हटाने के बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा और पिछले सीजन तक वह इसी टीम के लिए खेले।

ये 6 पर्पल कैप विजेता आईपीएल ऑक्शन में उतरे, इस एक को खरीदने के लिए टीमों में होगी जंग!
  • -

    यह हैरान करने वाली बात है कि आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल के नाम 160 मैचों में 205 विकेट हैं। इसके बावजूद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज करने का फैसला किया। वह इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कमाल कर चुके हैं। हैरत की बात यह है कि आरसीबी ने भी उन्हें रिलीज कर दिया था। अब देखना है चतुर चहल किस टीम से जुड़ते हैं।

  • -

    इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हर्षल पटेल दो बार पर्पल कैप जीत चुके हैं। पिछले सीजन उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 24 विकेट लेते हुए पर्पल कैपधारी रहे, जबकि 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 32 विकेट झटकते हुए पर्पल कैप जीता था। वह किसी भी मैदान पर विकेट लेने में सक्षम हैं। अब देखना यह है कि कौन सी टीम उन पर दांव लगाती है।

  • -

    साउथ अफ्रीका के पेसर कागिसो रबाडा पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। उनका प्रदर्शन आईपीएल 2023 और 2024 में बहुत प्रभावी नहीं रहा, लेकिन वह बड़े मैचों में करिश्माई प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। उनके नाम 80 आईपीएल मैचों में 117 विकेट हैं। पंजाब से पहले वह दिल्ली टीम में शामिल थे। उन्होंने 2020 में दिल्ली के लिए 30 विकेट झटके थे और पर्पल कैप विनर थे।

  • -

    2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए आईपीएल करियर का आगाज करने वाले भुवनेश्वर कुमार 2014 से 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे। उन्होंने टीम की कप्तानी भी की र 2016 में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका भी निभाई। वह 2016 और 2017 में क्रमशः: 23 और 26 विकेट लेकर पर्पल कैप विनर भी रहे। उम्मीद है कि उनकी पुरानी ही टीम उन्हें खरीदने में कामयाब रहेगी।

  • -

    मोहित शर्मा एक समय भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल थे। उन्होंने 2013 से 2017 तक लगातार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन भी किया और 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पर्पल कैप भी जीता। इसके बाद उनका करियर पटरी से उतर गया। 2019 और 2020 में एक-एक मैच में एक-एक विकेट ले सके तो 2021 और 2022 में अनसोल्ड रहे, लेकिन आशीष नेहरा ने उनकी गुजरात टाइटंस में वापसी कराई और इसके बाद वह छा गए। उन्होंने 2023 में 27 और 2024 में 13 विकेट झटके।

  • -

    भारत के सबसे खतरनाक पेसरों में से एक मोहम्मद शमी 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ आईपीएल ऑक्शन में उतर रहे हैं। वह पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। हालांकि, 2024 सीजन में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, जो वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए लगी थी।



भुवनेश्वर कुमार का टी20 इंटरनेशनल करियर कैसा है?
भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल रहे। भुवनेश्वर कुमार का टी20 इंटरनेशनल करियर 2012 में शुरू हुआ और उन्होंने जल्द ही अपनी स्विंग गेंदबाजी से पहचान बनाई। भुवनेश्वर की स्विंग गेंदबाजी और नियंत्रण ने उन्हें टी20 में दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बना दिया। 2016 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे। भुवनेश्वर ने 2022 तक 87 टी20 मैच खेले हैं और 90 विकेट उनके नाम हं। फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Teacher: 11:30 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे टीचर, फिर रसोइया ने किया कुछ ऐसा; जिसकी बिहार भर में हो रही चर्चा

संवाद सहयोगी, जयनगर। सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए रोज नये नियम कानून ला रही है। लेकिन विभागीय अधिकारी ही शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

\\\"स्वर्णिम</div

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now